Spread the love

शहर के युवा एवं महिला उद्यमियों को “उद्योग श्री” अवार्ड

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर। लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों ने अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे उद्यमियों ने अपने कुशल कार्य संस्कृति और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपना कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
उद्योग श्री सम्मान प्रदान करने का उद्देश्य लगातार बेहतर कार्य करने वाले, इनोवेटिव जनकल्याणकारी कार्यों को संपादित करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करना एवं उदाहरण के रूप में समाज के युवाओं के समक्ष प्रस्तुत करना है।
जिन अलग अलग श्रेणियों के उद्यमियों को सम्मानित किया गया उनमें उत्कृष्ट उद्योग, व्यवसाय, व्यापार, सेवा क्षेत्र शामिल है।
यह सम्मान राज्य के विकास में इन उद्यमियों के योगदान का एक प्रमाण है।
आज उन व्यक्तियों उद्यमों संगठनों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने राज्य में रियल स्टेट, इफरास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, पर्यटन, वित्तीय सेवाओं फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, आई टी, कृषि, हेल्थ सर्विसेस में जबरदस्त योगदान दिया है।आज जिन्हें सम्मानित किया जा रहा हैं उनमें
अभिषेक चंसोरिया, अंजू पारक, अर्चना जैन, अविनाश बावनकर, अभिनय कुमार दुबे, भारती जैन, श्री बी एल चौधरी, चंदन कुंभलकर, दलमीत सिंग, धनेश पटेल, डिंपल कट्टर, इंदिरा जैन, जयश्री पोपट, डिंपल वारल्याने कविथा देव, कवस्तुप धर्माधिकारी, कुलदीप गांधी, डॉक्टर लक्ष्मी कार्यारे, मनीषा कटारिया, मंजू यादव, मनीष तोलानी, M. बेबी राव, मोहित ब्रिजवानी, मुकेश व्यास, नम्रता याडू, नेहा आशपल्या, निखिल अस्लानी, परमजीत, सिंग होरा, पूजा पटेल, प्रतिभा शर्मा, प्रिती भट्ट, राम शर्मा, रितूपर्णा चॅटर्जी सर, रुना शर्मा, संजीव नायक, शशी भट्ट, सतीश कुमार, डॉ श्वेता छाबरा, श्रद्धा पंड्या, शिवकांत त्रिपाठी, डी.व्ही सिद्धार्थ राव, सोनम श्रीवास्तव सोनिया इशरानी, सुधा वर्मा, सुनील कुमार ओझा, डॉ सूरज श्रीवास, सुरभी शर्मा, सुबोध टोले, सुरेखा भारती, विद्या, विनिता शुक्ला शामिल है।

कार्यक्रम अतिथि,
माननीय उद्योग मंत्री श्री लखनलाल जी देवांगन
पूर्व सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय जी,
पूर्व सांसद प्रदीप गांधी जी,
नासिक से आई प्रसिद्ध समाज सेविका डॉ अश्विनी बोरस्ते जी, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष श्री अजय मधुकर काले जी,
महिला आयोग की पूर्व सदस्य उषा टावरीजी,
छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य उमा भारती सराफ जी,
आयोजक तृप्ति गोविंद राठी,
शताब्दी सुबोध पांडे ,
इंदिरा जैन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *