रायपुर, 02 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री बैस को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित थे।
आज महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस जी के निवास पहुंच उनके जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ के गौरव आदरणीय बैस जी का विधायक, सांसद, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं राज्यपाल के रूप में जनसेवा का एक विस्तृत अनुभव रहा है। प्रदेश के विकास में उनका अतुलनीय योगदान है। ईश्वर से उनके सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे।
श्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन