कैट सी.जी. चैप्टर प्रे.वि./01/08/2024-25 दिनांक 02.08.2024
कैट टीम ने माननीय श्री रमेश बैस जी से प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के विकास हेतु चर्चा की गई – कैट
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने नेतृत्व मे कैट का एक प्रतिनिधी मंडल माननीय श्री रमेश बैस जी (पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र) से मुलाकात कर जन्मदिन हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि टीम कैट माननीय श्री रमेश बैस जी (पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र) से मुलाकात कर जन्मदिन हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके स्वास्थ्य एवं द्वीधायु की कामना की। मुलाकात के दौरान टीम कैट ने माननीय श्री बैस जी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के विकास हेतु चर्चा की गई। श्री बैस ने टीम कैट को सकारात्मक आश्वासन दिया।
माननीय श्री रमेश बैस जी से मुलाकात में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, भरत जैन, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, निलेश मुंदडा, दिलीप इसरानी, राम मंधान, राजेन्द्र खटवानी, प्रशांत गुप्ता, जितेन्द्र गोलछा, कान्ति पटेल, मोहन वर्ल्यानी, विक्रांत राठौर, अमित गुप्ता, मनीष सोनी, शैलेन्द्र शुक्ला, रतनदीप सिंह, मुकेश झा, मोनेश साहू, जयेश पटेल एवं गोल्डी लुनिया आदि।
धन्यवाद
सुरिन्द्रर सिंह
प्रदेश महामंत्री
7000147979