सावन स्नेह मिलन में दिए गए उपहार, खिलाए गए कई खेल
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रविन्द्र भवन में दिनांक 14/08/2023 को श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने निविदा अंतर्गत कार्य कर रहे सभी 82 महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। सावन स्नेह मिलन अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा संविदा अंतर्गत कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर कई गीत-संगीत एवं विभिन्न रोचक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सभी महिला कर्मियों के लिए अत्यंत ही स्मरणीय क्षण था जब उनके बीच अपने एसईसीएल की प्रथम महिला तथा श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा अपनी सभी सहयोगिनियों के साथ बड़े ही उत्साह और अपनत्व के साथ सावन स्नेह मिलन उत्सव सोल्लस मनाया।
मंडल की सदस्याओं ने सभी का स्वागत हल्दी कुमकुम व टियारा पहना कर व आरती उतार कर किया तथा पर्यावरण संरक्षण के अपने संदेश को प्रसारित करते हुए अतिथियों को एक पौधा प्रदान कर सेल्फी प्वाइंट में उनकी एक तस्वीर के साथ इस अप्रतिम पल को संजो लिया गया।
उनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ।उनका ये अनूठा आनंदोत्सव लगातार दूसरे साल हो रहा था। महिलाओं के इस खास दिन के लिए चम्मच दौड़ और कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने भरपूर आनंद उठाया। विजेताओं को मंडल अध्यक्षा के द्वारा पुरस्कार दिया गया साथ ही लकी ड्रा के द्वारा भाग्यशाली विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं द्वारा सुआ नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसमें मंडल अध्यक्षा,उनकी सहयोगिनी और मंडल सदस्याएं अपने को थिरकने से रोक नही पाई।अपने कंपनी की प्रथम महिला की इस अप्रत्याशित दरियादिली और स्नेह सम्मान से सभी महिला संविदा कर्मी अभिभूत थी। मंडल अध्यक्षा ने अपने उद्बोधन में उनको सावन की शुभकामनाएं देते हुए समाज में इनके द्वारा किए जाने वाले रोजमर्रा के कार्यों के योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षा की सहयोगिनी श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, कमिटी और मंडल की सदस्याएं उपस्थित थी।