अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिनांक 15 अगस्त 2024, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने बसंत विहार क्लब में ध्वजारोहण किया। इस पुनीत बेला में उनकी सहयोगी श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी तथा कमिटी के सदस्याओं के साथ महिला मंडल सदस्याएं भी उपस्थित थीं। इस पावन घड़ी में राष्ट्रभक्ति का उत्साहपूर्ण जज्बा वातावरण में गुंजायमान राष्ट्रगान से मुखरित हो रहा था। ‘ वंदे मातरम् ‘ और ‘ भारत माता की जय ‘ से पूरा बसंत क्लब गूंज उठा।