Spread the love

🥇🥈🥉🏅🎖️
गोल्ड मैडल और सिल्वर मैडल,मोमेन्टों और प्रमाण पत्र दिए जाएगें

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर 16 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा कल 17 अगस्त को खालसा स्कूल, पंडरी रायपुर में प्रदेश भर से आए मेधावी सिक्ख छात्र- छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें गत शैक्षणिक सत्र में 10 वीं 12 वीं की कक्षाओं में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। एसोसियेशन के संयोजक जे.एस. बॉम्बरा के अनुसार विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम पिछले चार सालों से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभावान सिक्ख छात्र-छात्राओं का इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 6 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मैडल, प्रमाण पत्र व मोमेन्टों दिए जाएगें। इस बार के समारोह में ऐसे विद्यार्थी भी शामिल होंगें जिन्होंने दो वर्ष पूर्व 10वीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इसमें प्रदेश का टॉपर छात्र सहज सिंह होरा भी शामिल है जिसनें इस बार 12वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

कार्यक्रम के बिलासपुर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश आई. एस. उपवेजा मुख्य अतिथि होंगे, विशेष अतिथि के रुप में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के प्राचार्य डॉक्टर (प्रो) बी. एस. चावला, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी और खालसा शिक्षण समिति के अध्यक्ष राज सिंह गरेवाल होंगे ।
एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार एच एस ढींगरा और एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ (प्रो.) बी.एस. छाबड़ा ने बताया कि प्रदेश भर से कुल 41 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें अंबिकापुर, रायगढ़. कोरबा, बिलासपुर, भाटापारा,डोंगरगढ़, राजनांदगांव,दुर्ग,भिलाई, बसना, रायपुर के विद्यार्थी अपने पालकों के साथ समारोह में शामिल होगें। उन्होंने बताया कि एसोसियेशन सिक्ख विदार्थियों को लगातार चौथे वर्ष सम्मानित कर रहा है। गोल्ड मैडल व सिल्वर मैडल सिक्ख समाज के सदस्यों व्दारा अपने परिजनों की याद में प्रदान किए है। इनमें स्व. इन्दर सिंह जब्बल, स्व. सुखदेव सिंह जब्बल, स्व. श्रीमती दलजीत कौर राजपाल, स्व. रिषीराज सिंह – नवतेज सिंह जब्बल, स्व. जसबीर कौर विरदी के नाम पर गोल्ड मैडल तथा स्व. रिषीराज सिंह गरेवाल, स्व. पूरन सिंह गरचा, स्व. जसतेज सिंह रखराज की याद में तथा रघुबीर सिंह पट्टी की ओर सिल्वर मैडल दिए गए हैं।
🥇🥈🥉🏅🎖️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *